परिजनों द्वारा गुमराह करने की वजह से पुलिस अभी तक नहीं सुलझा सकी रागिनी हत्याकांड की गुत्थी

Spread the love

बस्ती। कंपोजिट विद्यालय खपड़ही कप्तानगंज में पढ़ने वाली छात्रा रागिनी हत्याकांड को तीन सप्ताह पूरे हो गए लेकिन अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है घटना के वर्कआउट को लेकर प्रभारी पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह बेहद गंभीर हैं। उन्होंने एसपी कार्यालय में मृतका के पिता शिवप्रसाद से घटना के संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी ली पुलिस को बात-बात पर गुमराह करने के सवाल पर रागिनी के पिता ने कहा कि वह हेड मास्टर व गांव वालों के कहने पर ही अंत्येस्टि की सच्चाई की बात छिपाई थी। तो वहीं दूसरी ओर उक्त मामले में परिजनों के द्वारा सहयोग नहीं करने से मामला अभी भी उलझा हुआ है मालूम हो कि बीते 10 फरवरी को दिन में कंपोजिट विद्यालय में छात्रा रागिनी के शव एक कमरे में मिला था।

घर वाले बिना पुलिस को सूचित किए ही आनन-फानन में शव को दफना दिया था और पुलिस को झूठी जानकारी दे दी थी कि शव को उन्होंने जला दिया है लेकिन जब पुलिस को सच्चाई पता चली तो घटना के तीसरे दिन मजिस्ट्र्रेट के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम कराया तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की जगह हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी। मृत्यु की गुत्थी सुलझाने और साक्ष्य संकलन में पुलिस टीमें लगातार जुटी हुई हैं लेकिन रागिनी की मृत्यु के मामले में अबतक जांच में जो भी तथ्य सामने आए हैं उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। बता दें कि प्रभारी पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मृतका के पिता से जानकारी ली है उम्मीद है कि मामले का पर्दाफाश हर हाल में होगा।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *