चिकित्सक की लापरवाही से बुजुर्ग को गंवानी पड़ी आंख, पूरे जिले में फैला है इस अस्पताल के दलालों का नेटवर्क

Spread the love

बस्ती। जनपद में स्वास्थ्य महकमे के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी चिकित्सकों व निजी अस्पताल मरीजों की जिंदगी से साथ खेल रहे हैं ताजा मामला सन्तकबीर आई हॉस्पिटल से जुड़ा है। बता दें कि गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी रामकेवल पुत्र रामलौट ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सम्बन्धित डाक्टर के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है शिकायती पत्र में रामकेवल ने कहा है कि उनकी पत्नी शकुन्तला देवी को आंख् की रोशनी में कुछ परेशानी थी जिसको लेकर धनघटा थाना क्षेत्र के बसवारी स्थित सन्तकबीर आई हॉस्पिटल गये तो वहां मौजूद लोग बस्ती जिला मुख्यालय पर बड़ेवन स्थित संतकबीर आई हॉस्पिटल ले आये यहां डाक्टरों ने आंख का आपरेशन किया और मरीज को 24 जनवरी को छुट्टी दे दी घर पहुंचने पर आंख की परेशानी और बढ़ गई। बता दें कि बीते 27 जनवरी को पुनः पीड़िता को बस्ती संतकबीर आई हॉस्पिटल लेकर आये उस दिन हॉस्पिटल के लोगों ने दवाइयों की पर्ची व जांच रिपोर्ट सब ले लिया और सोनौली वाले बस पर बैठाकर भैरहवां जाकर आंख दिखाने की सलाह दिया वहां लुम्बिनी आई इन्स्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर श्री राना अम्बिका शाह आई जहां हॉस्पिटल के डाक्टरों ने कहा इंफेक्शन फैल चुका है।

आंख नही निकाली गई तो कैंसर होने का खतरा है मजबूर होकर आंख निकलवानी पड़ी वापस बीते 07 फरवरी को संतकबीर आई हॉस्पिटल बस्ती पहुंचे डाक्टर को सारी जानकारी दी। जिसके बाद डाक्टर और अस्पताल के स्टाफ भड़क गये कहा कि कहीं शिकायत करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा चुपचाप घर चले जाओ जिसके बाद शिकायतकर्ता ने आशंका व्यक्त किया कि अस्पताल के संचालक प्रभावी लोग हैं उनकी जान माल को खतरा है उन्होने मामले की जांच कर इलाज में की गई लापरवाही तथा आंख खोने व आर्थिक तथा मानसिक क्षति की पूर्ति के लिये मुआवजा दिलाने की मांग किया है। शिकायतकर्ता ने कहा अस्पताल का कई जिलों मे नेटवर्क फैला है अपने एजेन्टों के द्वारा मरीजों को गांव देहात से लाकर उनका आर्थिक व मानसिक दोहन किया जा रहा है।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *