MKD अस्पताल में भर्ती प्रसव पीड़िता की मौत

Spread the love

आए दिन सुर्खियों में बना रहता है MKD अस्पताल

अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। जिम्मेदार हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहते हैं जब कोई घटना घटित होती है तो उस पर कार्रवाई करके अपनी कमियों पर पर्दा डालने का काम करते हैं। इन दिनों गरीब जनता को कम पैसों में बेहतर इलाज की व्यवस्था के नाम पर लूटने का काला कारोबार जनपद में तेजी से चल रहा है। यह सक्रिय गिरोह कोई और नहीं बल्कि प्राइवेट एंबुलेंस चालक है जिनके द्वारा सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के आसपास मडराते रहते हैं, जैसे ही किसी मरीज को लखनऊ रेफर किया जाता है तो इनके द्वारा लखनऊ से कम पैसों व अच्छी सुविधाओं जैसे अस्पतालों का नाम लेकर इन्हें इसी जिले में किसी न किसी अस्पताल में भर्ती करा देते हैं जहां उनकी पहले से सेटिंग होती है इनके द्वारा अस्पताल में मरीज दिए जाने के बाद 4 से 5 हजार रूपए प्राइवेट अस्पताल संचालक के द्वारा दिया जाता है। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर प्राइवेट अस्पताल संचालक उन गरीब जनता का खून चूस लेते है।


एक ऐसा ही ताजा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र में स्थित MKD अस्पताल का आया है। आए दिन अपने कारनामे से सुर्खियों में बना रहने वाले अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान बस्ती जिले के सहारनपुर की रहने वाली 30 वर्षीय बबिता के रूप में हुई है।घटना की जानकारी के अनुसार, प्रसव पीड़ा के बाद बबिता को परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे सदरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मरीज की प्लेटलेट्स कम होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया। इसी दौरान एक प्राइवेट एम्बुलेंस चालक लखनऊ से अच्छी सुविधा व कम पैसे की बात कर अपने झांसे में लेकर उन्हें MKD अस्पताल ले आया। यहां डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर ऑपरेशन से डिलीवरी करवाई। .

लेकिन कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस डॉक्टर को अकबरपुर कोतवाली ले गई। अकबरपुर के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

    Spread the love

    Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


    Spread the love

    गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

    Spread the love

    Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *