आग लगने से आधा दर्जन मकान जले लाखों का नुकसान

Spread the love

खुले आसमान के नीचे आ गया परिवार

—-राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के टीम पहुंची मौके पर,

—शीघ्र  उपलब्ध कराई जाएगी अनुग्रह राशि,
 

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर।भीटी थाना क्षेत्र के तेरिया गांव में रविवार  की दोपहर आग लगने से छ: घर जल गये. आग की इस घटना में घर में रखें  अनाज तथा कपड़ा और बर्तन सहित सब कुछ  स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणो के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा चिकित्सा विभाग की टीम  घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग प्रदान किया तथा घटना की जांच की। पूर्व ग्राम प्रधान विजय सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी इस भीषण  आग में सिकंदर अली का पूरा घर स्वाहा हो गया जिसमें घर अनाज कपड़े है, अनुमान के अनुसार उनका पच्चास  हजार रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

कृष्णावती का छप्परनुमा घर जलकर राख में तब्दील हो गया एक अनुमान के अनुसार तीस हजार रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है ।जमील अहमद की पूरी गृहस्थी जलकर राख में बदल गई, एक अनुमान के अनुसार इनका 50000 से अधिक का नुकसान हुआ है। राम  शुभावन की भी  पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है जिसमें दो छप्पर, कपड़े आदि शामिल हैं अनुमान के अनुसार 50000 से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। इसराइल का पूरा मकान आग का ग्रास बन गया है जिसमें छप्पर नुमा घर, कपड़े ज़ेवर,6 बकरी, मुर्गी के 12 बच्चे तथा दो मुर्गा जल गए हैं, एक लाख से अधिक का नुकसान का अनुमान है। इब्राहिम का घर मोटरसाइकिल आदि भीआग में स्वाहा हो गया है।


आग की इस में तीन आवासीय तथा तीन गैर आवासीय मकान शामिल है ।घटना में अनाज, कपड़ा, चौकी , बर्तन,बिस्तर, गाड़ियों समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया।

अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे

अग्नि पीड़ित परिवारों को इस भीषण अग्नि खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया है स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें प्रश्रय दिया जा रहा है गांव के लोग  विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवारों को सहायता प्रदान कर रहे हैं कपड़ा दे रहा है तो कोई बिस्तर व्यवस्था भी करने की बात की जा रही है। उप जिलाधिकारी  सदानंद सरोज ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा जांच रिपोर्ट के अनुसार 24 घन्टे के भीतर अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जाएगी।


Spread the love

Related Posts

धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को जमकर किए गए धारदार हथियार से मारपीट मामले में…


Spread the love

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, तैयार धान की फसल को भारी नुकसान

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।जनपद में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *