अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आदेश पर व समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जाटव के सहमति पर अंबेडकर जयंती स्वाभिमान स्वमान समारोह 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संविधान ही संजीवनी है, संविधान ही ढाल है, के बैनर तले समाजवादी, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को साधने में 2027 की तैयारी में जुटी है। वही प्रदेश के समस्त जनपदों में गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों और अंबेडकर जयंती स्वाभिमान स्वमान समारोह के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं।
इस दौरान जनपद के टांडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इस्माइलपुर बेलदहा में टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में एवं बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामफूल गौतम के अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष रामफूल गौतम ने कहा कि भाजपा हिन्दू ,मुस्लिम करके देश के लोगों का ध्यान भटकाना चाहती हैं, जिससे लोग संविधान, आरक्षण, बेरोजगारी,महंगाई,पर अपनी बात न रख सकें। अभी हालही में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा डीजल, पैट्रोल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा,पूर्व एमएलसी मोहम्मद अतहर खा, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, रामबचन गौतम,रघुनाथ यादव,कसीम अशरफ,रविशंकर गौतम,पवन यादव,संदीप वर्मा,गप्पू चौधरी,रामजीत सुमन, जकी अनवर, सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।





