अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली के श्रवण क्षेत्र पुलिस चौकी परिसर में रविवार को चौकी प्रभारी राहुल पांडेय के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर चौकी प्रभारी राहुल कुमार पांडेय को फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर भावपूर्ण विदाई दी गयी। चौकी प्रभारी के कार्यकाल में क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर रही। उन्होंने स्थानीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे।

इस दौरान पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों ने उनकी सेवाओं की सराहना की। समारोह में मौजूद सभी लोगों ने चौकी प्रभारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। चौकी प्रभारी राहुल कुमार पांडेय ने भी अपने कार्यकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर करमपुर प्रधान प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, श्रवण धाम पुजारी सुनील मिश्रा, कपूर चंद्र वर्मा, बृजेश सिंह फौजी, प्रदीप यादव, जेपी यादव, सरवन यादव, देवेंद्र, राजा सिंह, प्रधान आलम, अजय वर्मा, नवांगत चौकी प्रभारी संदीप विश्वकर्मा, कांस्टेबल बृजेश यादव, सोहन गंगवार समेत अन्य मौजूद रहे।





