लूट के 91 हजार रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक बरामद
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर (प्रमोद वर्मा)। भीटी पुलिस ने शादी समारोह में सम्मिलित होकर दूल्हे या उसके परिजनों के पास स्थित रूपयो से भरे बैग को मौका पाकर लूटकर घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिनके द्वारा विभिन्न जिलों में शादी समारोह में सम्मिलित होकर दूल्हे या उसके परिजनों के पास स्थित रुपए से भरे भाई को मौका पाकर लौटकर घटना को अंजाम दिया जाता था।
आरोपियों के खिलाफ अंबेडकरनगर के भीटी, अयोध्या के तारून, सुल्तानपुर के कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत है।आपको बता दें बीते 18 मई को
पुरानी भीटी दिलावलपुर में शिवकुमार अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय परमात्मा अग्रहरि की बेटी की शादी थी। सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर निवासी प्रदीप अग्रहरि पुत्र हीरालाल (लड़के के फूफा) अपने रिश्तेदार दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी अंकित कुमार अग्रहरी पुत्र रामकेश (साले) के बेटे की शादी में आया था।
द्वार पूजा जाते समय रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 25 वर्ष बारातियों के साथ चलने लगा मौका पाकर उसके (लड़के के फूफा) कंधे से दबा हुआ छोटा बैग जिसमें करीब 28 हजार रुपए था उसे लेकर सिरसा गांव की ओर भाग निकला कुछ दूर पर दूसरा लड़का मोटरसाइकिल से खड़ा था उसकी मोटरसाइकिल पर बैठकर वह भाग गया। पुलिस ने तत्समय लड़के के फूफा के तहरीर पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। आरोपियों की तलाश पुलिस तभी से कर रही थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को जेल भेज दिया है।
जिनकी पहचान अयोध्या जनपद के तारुन थाना के पाली अचलपुर निवासी मनीष उर्फ गणेश पुत्र श्रीराम भेज दिव्यांश पुत्र श्रवण कुमार उर्फ अजय, चितावा निवासी अनिल पुत्र गंगाराम के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर 91 हजार रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है।





