अम्बेडकरनगर।
जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। कटका थाने के थानाध्यक्ष प्रेमचंद और महिला उपनिरीक्षक पूजा वर्मा को कार्य में लापरवाही और संदिग्ध कार्यशैली के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है।
कटका थाना क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि थाने में आने वाले मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। पीड़ितों की बात को अक्सर अनसुना कर दिया जाता था, जिससे कई मामले लंबित पड़े रहे। कुछ मामलों में अनावश्यक देरी और टालमटोल की वजह से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा था।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने रिपोर्ट मांगी। जांच में दोनों अधिकारियों की कार्यशैली संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
फिलहाल कटका थाना प्रभारी पद पर नई तैनाती नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि जल्द ही योग्य और निष्पक्ष अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों में सतर्कता बढ़ गई है। एसपी केशव कुमार ने स्पष्ट कहा है कि कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।





