अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जिले के जिला अस्पताल परिसर में गुरुवार को दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। महरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता मां ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री काल्पनिक नाम पूजा (14 वर्ष) को गांव के दबंग लोग अस्पताल से जबरन उठा ले गए, शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि 24 जनवरी 2025 को भी उसकी बेटी को गांव के ही प्रवेश मौर्या पुत्र रामसजीवन मौर्या शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। उस समय महरुआ थाने में मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मां को सुपुर्द किया था।
पीड़िता ने बताया कि 4 सितंबर को इलाज कराने वह अपनी बेटी और चचेरे ससुर श्याम सुंदर के साथ जिला अस्पताल अकबरपुर गई थी। उसी दौरान करीब 1:30 बजे गांव के प्रवेश मौर्या, राजकुमार मौर्या, पवन मौर्या पुत्रगण रामसजीवन मौर्या और अमरावती पत्नी रामसजीवन मौर्या पहुंचे और उसकी नाबालिग बेटी को चारपहिया वाहन में बैठाकर जबरन ले गए। तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा है।
सबसे गंभीर बात यह है कि पीड़िता के बार-बार निवेदन करने के बावजूद कोतवाली अकबरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इससे परिजनों में रोष है और उन्होंने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने को मजबूर हो गई है।



