मजिस्ट्रेट के सामने लड़की का बयान होना बाकी
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया। पीड़िता महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली है। परिवार ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि 4 सितंबर 2025 को वह अपनी नाबालिग बेटी काल्पनिक नाम पूजा उम्र 14 वर्ष के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे।
इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने मौका पाकर किशोरी को चार पहिया वाहन में बैठाकर अपने साथ भगा ले गए। इसके बाद से लड़की का कोई पता नहीं चल रहा था।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और खोजबीन शुरू की। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने कलम बंद बयान होना बाकी रह गया है सोमवार को देर होने की वजह से बयान नहीं हो सका। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी नाबालिग लड़की को जनवरी 2025 में गांव का वही युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया था।

उस समय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर परिवार को सौंपा था। लगातार दूसरी बार हुई इस घटना से गांव में चर्चा का माहौल गर्म है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कानूनन आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।




