
अम्बेडकरनगर(अवधी खबर)। आगामी यू पी बोर्ड परीक्षा 2025 के नकल विहीन एवम सुचितापूर्ण सकुशल संपादन कराने के लिए जहां शासन व विभाग द्वारा निरंतर कड़े निर्देश जारी कर बैठके आयोजित किए जा रहे हैं,वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर द्वारा नियमों की अनदेखी कर विभाग द्वारा दोषसिद्ध एवम वर्तमान में निलंबित सालिकराम वर्मा, प्रवक्ता जयराम वर्मा बापू स्मारक इन्टर कालेज नाऊसांडा अंबेडकर नगर को आदर्श कृषक इण्टर कॉलेज खुखुतारा में अतिरिक्त केन्द्र व्वस्थापक के रूप में तैनाती दे दी गई है। गौरतलब है कि सालिकराम वर्मा द्वारा अपने प्रधानाचार्य पद के कार्यरत अवधि में एम डी एम योजना में घोटाला सहित अन्य की गई अनियिमित्तियो में विभाग द्वारा जाचो उपरान्त दोषसिद्ध होने के उपरान्त विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर द्वारा प्रबन्ध समिति से उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया,जिसकी जांच प्रबन्ध समिति ने कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर के आदेश के अनुपालन में सालिकराम वर्मा को निलम्बित कर दिया। सालिकराम वर्मा को जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर ने अभी तक बहाल नहीं किया गया और उन्हे माननीय उच्च न्यायालय से भी अभी तक कोई राहत नहीं मिली है,किंतु शासन के मंशा के विपरीत जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर ने दोषसिद्ध निलिंबित शिक्षक को अतिरिक्त केन्द्र व्वस्थापक बनाकर बोर्ड परीक्षा के शुचिता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।





