अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद टांडा ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान नगर क्षेत्र के व्यस्ततम ताज टाकीज चौराहे और आसपास के इलाकों में उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर कर अधीक्षक शमशाद जुबेर की अगुवाई में चलाया गया। जरूरत पड़ने पर बुलडोजर भी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।
कर अधीक्षक शमशाद जुबेर ने बताया कि इस कार्रवाई से जहां सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क के किनारे पालिका की नालियों के बाहर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण जाम और गंदगी की बड़ी वजह है, इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभियान के दौरान अलीगंज थाना पुलिस, जलकल अभियंता/प्रभारी सफाई निरीक्षक आशीष कुमार चौहान, कर्मचारी अनूप कुमार यादव, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद सुहेल, मंशाराम, महेंद्र कुमार सहित सफाई नायक और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
अभियान से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और नगर पालिका की कार्रवाई की सराहना की।




