अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित 9 विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, इन विद्यालयों को पूर्व में नोटिस दिया गया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधकों ने नोटिस के बावजूद संस्थान बंद नहीं किए। इसके चलते बीएसए ने सख्त कदम उठाते हुए जुर्माने की कार्रवाई की है।
बीएसए कार्यालय ने साफ किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा, यानी एक सप्ताह के भीतर जुर्माना अदा नहीं किया गया तो संबंधित विद्यालयों की रिकवरी आरसी काटकर की जाएगी। जिला स्तर पर बिना मान्यता चल रहे कुल 27 विद्यालयों की सूची तैयार की गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद शेष विद्यालयों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जिले भर के अवैध रूप से संचालित विद्यालयों में हड़कंप मच गया है।





