एलजी एलएफ वर्ल्ड ग्रुप ने निवेशकों से करोड़ों की ठगी की
अवधी खबर संवाददाता
अयोध्या।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चल रही एलजी एलएफ वर्ल्ड ग्रुप नामक कंपनी ने निवेशकों से करोड़ों रुपये वसूलने के बाद अचानक अपना कार्यालय बंद कर दिया और फरार हो गई। कंपनी ने लोगों को लालच दिया कि निवेश की गई रकम तय समय पर दुगुनी कर लौटाई जाएगी। ठगी का पता चलते ही निवेशकों ने हंगामा किया और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
निवेशकों की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के अधिकारी शुभेंदु सरकार (उड़ीसा) समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कंपनी का कार्यालय महबूबगंज स्थित डायमंड मैरिज हॉल में संचालित किया जा रहा था, जहां रोजाना निवेशकों की मीटिंग और पैसे की जमा प्रक्रिया होती थी। कार्यालय बंद मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और इस दौरान कंपनी के दो कर्मचारियों राजेश पाठक और सुशील कुमार यादव को हिरासत में लिया।
दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि कंपनी के अन्य अधिकारियों और उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके। फर्जी कंपनी की ठगी का शिकार कई निवेशकों ने बताया कि उन्होंने परिवार की जमा पूंजी और जमीन बेचकर लाखों रुपये लगाए थे। कंपनी लगातार बैठकों में बड़े-बड़े दावे करती रही, लेकिन जब मोटी रकम जमा हो गई, तो अधिकारी दफ्तर में ताला लगाकर फरार हो गए।
गोसाईगंज पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंपनी ने करोड़ों रुपये का निवेश इकट्ठा कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है और सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।




