
बस्ती। जनपद के विकास भवन सभागार में जिला पंचायत की बैठक शनिवार को विवादों में तब्दील हो गई। बता दें कि सपा व भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी बहस के बाद धक्का मुक्की की नौबत आ गई विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई प्रमुख सदस्य गण मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि यह घटना उस वक्त हुई जब एक मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के सदस्यों में कहासुनी शुरू हुई और मामला इतना बिगड़ गया कि सदस्यों ने एक दूसरे का गिरेबान तक पकड़ लिया।
बता दें कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला पंचायत के अधिशासी अभियंता व अन्य कर्मचारियों को बीच बचाव तक करना पड़ गया। बता दें कि स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब एक सदस्य ने पूरे विवाद का वीडियो बनाना शुरू कर दिया सपा सदस्यों ने वीडियो बनाने का विरोध करते हुए उस सदस्य से भी भिड़ गए।
आपको बताते चलें कि आयोजित बैठक में विकास कार्यों व बजट का एजेंडा था मगर विवाद के कारण बैठक का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की और बैठक को स्थगित करना पड़ गया।





