गांधी जयंती पर हरियाली का संदेश : स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संकल्प – समाजसेवी नीरज मौर्य

Spread the love

अंबेडकर नगर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को उनके “स्वच्छता और सेवा” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रामनगर महुवर (डिहवा) स्थित डिहबाबा स्थल पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नव्या ग्रीन फाउंडेशन की अगुवाई और आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही समाज को स्वच्छता, हरियाली और स्वास्थ्य के महत्व से भी अवगत कराया गया।

आयोजन के दौरान गांधी जी के स्वच्छ, सुंदर और सशक्त भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में इस पहल को एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण कदम बताया गया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा –
“एक पौधा ही नहीं, यह जीवन है, यह भविष्य है।”

इस अवसर पर नीरज मौर्य (अध्यक्ष: नव्या ग्रीन फाउंडेशन), घनश्याम (अध्यक्ष: आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान), आदित्य मौर्य सहित कई समाजसेवी और संगठन के सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर हरियाली का संकल्प लिया।

नीरज मौर्य ने कहा –
“पौधारोपण हर इंसान को करना चाहिए, क्योंकि यही वह कार्य है जिससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित होगा। हर पौधा हमारे बच्चों के लिए एक सांस, एक छांव और एक जीवन है।”

👉 गांधी जयंती के इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि स्वच्छता, हरियाली और सेवा को जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे।


Spread the love

Related Posts

अकबरपुर नगर पालिका की बैठक में विकास को मिली रफ्तार, नामकरण और रोजगार से जुड़े प्रस्ताव पारित

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शहर के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में…


Spread the love

आमने-सामने से भिड़ीं दो मोटरसाइकिलें, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। शनिवार दोपहर करीब दो बजे जलालपुर रोड पर सिंझौली पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *