अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में भाजपा नेता एवं समाजसेवी विवेक मौर्य का जन्मदिन शनिवार को जिले भर में जनसेवा के विविध आयोजनों के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें रक्तदान, फल वितरण, हेलमेट वितरण, साड़ी-कंबल वितरण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और भंडारे प्रमुख रहे।

जिला अस्पताल में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही भर्ती मरीजों को फलों का वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस मौके पर सीएमएस पी.एन. यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे और फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।
फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने अकबरपुर शहर में दोपहिया चालकों को 100 से अधिक हेलमेट वितरित किए, साथ ही यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। वहीं बसखारी रोड स्थित कांशीराम आवास में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं तथा जलालपुर चौराहे पर कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विवेक मौर्य समर्थकों द्वारा तहसील तिराहा, जिला अस्पताल परिसर, जलालपुर रोड और अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही शिवबाबा मंदिर, शहजादपुर काली माता मंदिर और मोहसिनपुर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण कर समर्थकों ने विवेक मौर्य के दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना की।
सोशल मीडिया पर भी विवेक मौर्य के जन्मदिन पर बधाइयों की बाढ़ आ गई, जहां हजारों लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें जनसेवा की प्रेरणा बताया।


