अनव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में पुलिस टीम ने छात्रों को कानून और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Spread the love

टांडा, अंबेडकरनगर।
स्थानीय अनव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को टांडा कोतवाली पुलिस की टीम ने पहुंचकर छात्रों को नए और पुराने कानूनों की जानकारी दी तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि समाज में कानून का पालन करना और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देना हर नागरिक का कर्तव्य है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि टांडा पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने कहा कि यदि छात्रों को रास्ते में, घर पर, कॉलेज में या किसी अन्य स्थान पर कोई समस्या होती है, तो वे सीधे टांडा कोतवाली में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। इसके अलावा, यदि किसी कारणवश छात्र को कोतवाली आने में असुविधा हो, तो वे अपनी समस्या इंस्टीट्यूट के प्रबंधक रजनीश मिश्रा को बता सकते हैं, जो पुलिस तक उनकी बात पहुंचाएंगे।

पुलिस टीम ने छात्रों से संवाद भी किया और उन्हें सतर्क व जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक रजनीश मिश्रा ने टांडा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम छात्रों में कानूनी समझ और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।


Spread the love

Related Posts

आमने-सामने से भिड़ीं दो मोटरसाइकिलें, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। शनिवार दोपहर करीब दो बजे जलालपुर रोड पर सिंझौली पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों…


Spread the love

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *