परिवहन मंत्री ने दिए सकारात्मक संकेत, आवश्यक औपचारिकताएँ होंगी पूर्ण
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
भाजपा नेता एवं नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाक़ात कर अकबरपुर बस स्टेशन के शीघ्र स्थानांतरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विवेक मौर्य ने बताया कि परिवहन मंत्री ने इस प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से देखते हुए आश्वस्त किया है कि वर्षों से लंबित पड़े स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और आवश्यक विभागीय औपचारिकताएँ प्राथमिकता के आधार पर पूरी कराई जाएँगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और विभागीय सुगमता को ध्यान में रखते हुए नये स्थान के चयन से लेकर पुराने बस स्टेशन के जनहित में उपयोग पर व्यापक रूप से कार्य किया जाएगा। प्रदेशभर में परिवहन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर सरकार गंभीर है और निर्धारित कई लक्ष्यों को पूरा किया जा चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अकबरपुर में परिवहन विभाग की किसी भी सेवा में कमी नहीं आने दी जाएगी।
विवेक मौर्य द्वारा सौंपे गए माँग पत्र में कहा गया कि फ्लाइओवर निर्माण के बाद मौजूदा बस स्टेशन से यात्रियों का आवागमन और बस संचालन मुश्किल हो गया है। आम जनमानस की मांग है कि बस स्टेशन को किसी अधिक सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि जनता के हित में स्थानांतरण प्रक्रिया तत्काल शुरू कराई जाए।
विवेक मौर्य ने परिवहन मंत्री के सकारात्मक रुख पर आभार जताया और बताया कि मंत्री ने भविष्य में आवश्यक मार्गों पर नई बस सेवाएँ शुरू करने का भी भरोसा दिया है।
