अवधी खबर संवाददाता
सुल्तानपुर। सखी सेंटर पर आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का चौथा दिन भक्ति रस और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण रहा।
पावन कथा का संचालन बाबा दयारामदास जी महराज के दिव्य सानिध्य में हुआ, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रयाग, अयोध्या और वाराणसी धाम से पधारे विद्वानों और संतों ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग, शिव वैराग्य और माता पार्वती की भक्ति के बारे में अद्भुत वर्णन किया।
मंच पर प्रस्तुत झांकियों और आरती ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आभार व्यक्त किया और आयोजन समिति की सराहना की। यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने मिलकर भगवान की आरती में हिस्सा लिया।





