अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राज मो. उर्फ भूरा पुत्र शाह मो. निवासी ग्राम बरधा भिउरा थाना कोतवाली अकबरपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस के अनुसार बुधवार को मुखबिर खास से सूचना मिली की पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ न्योतरिया बाईपास के पास ओवरब्रिज के आगे घेराबंदी कर खड़े हो गए। कुछ ही देर बाद मुखबिर के इशारे पर अभियुक्त को दबोच लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।





