अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बदलपुर निवासी सूरज की पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 102 एम्बुलेंस सेवा से संपर्क किया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 एफजी 2047 समय से मौके पर पहुंची और प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाया जाने लगा।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई। स्थिति की नजाकत को देखते हुए एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी सीमा ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया। पायलट हरिश्चंद्र यादव तथा आशा कार्यकर्ता के सहयोग से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।
प्रसूता ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। 102 एम्बुलेंस स्टाफ की तत्परता और मानवीय सेवा भावना की क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।