एसपी की बड़ी कार्रवाई, महरुआ थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। महरुआ थाना प्रभारी (एसओ) यादवेंद्र सोनकर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और इसे अनुशासन व जवाबदेही को लेकर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र से लगातार विभागीय शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों में विवेचना में लापरवाही, जनशिकायतों के निस्तारण में अनावश्यक देरी तथा कानून-व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण में कमी जैसी गंभीर बातें सामने आई थीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट तलब की गई थी।प्राथमिक जांच में संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने एसओ यादवेंद्र सोनकर को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया।

साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिले में कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जनहित में त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा मनमानी पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।इधर, इस कार्रवाई के बाद महरुआ थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए प्रभारी की अस्थायी तैनाती की तैयारी की जा रही है।

एसपी की इस सख्ती से आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *