प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत में उमड़ेगा जनसैलाब

Spread the love

गोरखपुर में प्रथम आगमन पर बस्ती से जाएगा विशाल काफिला

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के 5 जनवरी को गोरखपुर में होने वाले प्रथम आगमन को लेकर बस्ती भाजपा संगठन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है।इसको लेकर गुरुवार को बस्ती भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की संयुक्त तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में असम प्रभारी एवं पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने स्वागत कार्यक्रम की विस्तृत रणनीति साझा की।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि बस्ती जिले के सभी मंडलों से कार्यकर्ता 5 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे तक बस्ती टोल प्लाजा पर एकत्र होंगे। इसके बाद कार्यकर्ता विशाल काफिले के रूप में गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के आगमन एवं स्वागत के उपरांत सभी कार्यकर्ता एयरपोर्ट से क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा पहुंचेंगे, जहां प्रातः 10:30 बजे उनका औपचारिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठन की एकजुटता, अनुशासन और कार्यकर्ता शक्ति का प्रतीक होगा।

सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपसी समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम आगमन पूरे पूर्वांचल के लिए ऐतिहासिक क्षण है। बस्ती भाजपा संगठन पूर्ण उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएगा।तैयारी बैठक में प्रमोद पाण्डेय, राकेश कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, अनिल दुबे, हरिद्वार मिश्र, उमाशंकर पटवा, विनय सिंह सोनू, अरविन्द पाल, अंकुर वर्मा, बालकृष्ण पिंटू तिवारी, योगेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार, अरविन्द सिंह, प्रबल मालानी,

रघुनाथ सिंह, विनोद चौधरी, सत्येन्द्र शुक्ल जिप्पी, के.के. दुबे, ब्रह्मदेव यादव, अमृत कुमार वर्मा, वरुण सिंह, योगेश, शैलेश पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ रज्जू, अभिनव उपाध्याय, दिलीप पाण्डेय, महेन्द्र चौधरी, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, अमित गुप्ता, राजकुमार शुक्ल, सुभाष श्रीवास्तव, प्रफ्फुल श्रीवास्तव, राजन ठाकुर, महेन्द्र सोनकर, प्रमोद गुप्ता, पंकज चौधरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love

Related Posts

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *