अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
महरुआ थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, करीब एक सप्ताह का समय बीतने वाला है, उसके बावजूद अब तक थाने पर स्थायी थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं हो सकी है। फिलहाल थाने का कार्यभार उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी द्वारा देखा जा रहा है, लेकिन स्थायी नेतृत्व के अभाव में पुलिसिंग व्यवस्था प्रभावित होने की चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में कई मामलों में कार्रवाई की रफ्तार धीमी पड़ी है, जिससे आमजन में असुरक्षा और संशय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र थानाध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की है, ताकि कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने महरुआ के तत्कालीन थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया था।