अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
महरुआ विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत इन दिनों मीटर रीडर की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। नियमित रीडिंग न होने के कारण कई उपभोक्ताओं के बिजली बिल मैन्युअल रूप से जारी किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि बीते दो से तीन महीनों से उनके गांवों में मीटर रीडर दिखाई ही नहीं दिए। न तो समय से मीटर रीडिंग हो रही है और न ही घर पर बिल पहुंच रहा है। ऐसे में एक साथ भारी भरकम बिल आने की आशंका से लोग चिंतित हैं, क्योंकि अचानक बड़ी रकम का भुगतान करना कई परिवारों के लिए संभव नहीं होगा।
जैतूपुर, मानिकपुर, उदयपुर, रामनगरकर्री समेत आसपास के कई गांवों में यही स्थिति बनी हुई है। उपभोक्ताओं ने विभाग से मांग की है कि नियमित रूप से मीटर रीडिंग कराई जाए, ताकि वास्तविक खपत के अनुसार बिल मिले और अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचा जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। वही जब इस संबंध में महरुआ अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार से टेलीफोनिक वार्ता किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जल्द ही मामले को दिखाते हैं मीटर रीडर को बोलकर समय पर वहां मीटर रीडिंग का काम करवाएंगे।