प्रियंका वर्मा
अयोध्या, सोहावल (अवधी खबर) ।
अम्बेडकर नगर के टांडा से निकली समाजवादी पार्टी की पीडीए कांवड़ यात्रा का सोहावल क्षेत्र के बसहा चौराहा पर वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अखिलेश यादव के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा और समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के तानाशाही रवैये से किसान, नौजवान, गरीब, मजलूम, व्यापारी समेत समाज का हर वर्ग परेशान है। पीडीए कांवड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनहितकारी नीतियों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है।
कांवड़ यात्रा में शामिल अजय यादव, पंकज निराला और मुकेश कुमार ने बताया कि यह पीडीए कांवड़ यात्रा अम्बेडकर नगर के टांडा से प्रारंभ होकर लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक जाएगी।
इस अवसर पर चंचल शर्मा, गुलशन यादव, मुकेश सेन, भानु प्रताप सिंह, राहुल यादव, राजेंद्र सिंह, अमन यादव, प्रदीप कुमार, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।