अवधी खबर संवाददाता
आलापुर अम्बेडकर नगर।
विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबौली में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी सहभोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गावती पाठक के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश देने के उद्देश्य से सहभोज आयोजित किया गया। इसके साथ ही ठंड से राहत पहुंचाने के लिए सैकड़ों गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई। ग्रामीणों ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में सराहनीय बताया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें एडवोकेट शशिकांत मिश्र, भाजपा नेता भंवरनाथ विश्वकर्मा, गंगा मिश्रा, पिंटू पांडेय, अनिल दुबे, रविन्द्र पाठक, प्रयाग पाठक, गिरधारी तिवारी, मुंद्रिका पाठक, अंजनी पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक संदीप पाठक एवं ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक ने उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणों के साथ सहभोज में भाग लिया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।