निगोहां। संवाददाता
निगोहा के एक गांव की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का धोखा देकर लगातार दो वर्षों तक यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने राजाखेड़ा मजरा मीरानपुर निवासी अनूप को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के अनुसार, आरोपी अनूप ने युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर उसे शादी का भरोसा दिलाया। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने लंबे समय तक युवती का शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी लगातार बहाने बनाने लगा और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।
आरोपी ने दूसरी युवती से विवाह भी कर लिया।
पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की संलिप्तता स्पष्ट होने पर पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।