,अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत जहाँगीरगंज स्थित मधुकर मैरिज हॉल के सभागार में ऐतिहासिक खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय , हंसवर स्टेट के कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह (अध्यक्ष—प्रमुख संघ, अम्बेडकरनगर), प्रख्यात समाजसेवी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ,सभासद बालगोविंद त्रिपाठी , शशि दुबे ,संघ विचार परिवार की मीरा पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य श्याम सुंदर द्विवेदी, पवन कुमार द्विवेदी सहित जिले व प्रदेश की अनेक विशिष्ट हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
भव्य समारोह में मंच से मेरे द्वारा मकर संक्रांति एवं खिचड़ी पर्व की शास्त्रीय व्याख्या प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित जनसमूह से भरपूर सराहना मिली। तालियों की गूंज ने उद्बोधन की सार्थकता को स्वयं प्रमाणित किया।
अंत में सवर्ण सेना के जिलाध्यक्ष प्रिय राहुल उपाध्याय सहित समस्त आयोजक साथियों को हृदय से धन्यवाद देते हुए सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।