- देश भर से पहुंचेंगे खिलाड़ी—-
- पूर्व मंत्री सहित कई दिक्कज करेंगे उद्धघाटन ——-
निगोहां। निगोहां के दखिना स्तिथ टोल प्लाजा के पास बोले बाबा का 8 वां क्रिकेट टूर्नामेंट का आज( गुरुवार) को आगाज होगा।
जिसका उद्धघाटन करने पूर्व मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह, मोहनलालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पाण्डेय, कारिणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेष सिंह दीपू द्वारा भव्य उद्धघाटन किया जाएगा।
इस ओपन टूर्नामेंट के आयोजक किसान नेता अनमोल तिवारी के अनुसार टूर्नामेंट में 16 टीमो ने हिस्सा लिया है जिसमे देश भर के कई जिलों से खिलाड़ी शामिल हो रहें है।
जिनकी रुकने सहित अन्य व्यवस्थायें की गई हैं।
टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को पल्सर बाइक और 5100 का पुरुस्कार दिया जाएगा ही उपविजेता को टीवी एस बाइक और 2100 के पुरुष्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावां मैंन ऑफ द सीरीज को 5100 के पुरुष्कार से नवाजा जाएगा।
वहीं मैच में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित होते है।
मैच का ऑन लाइन प्रसारण भी होगा।