अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब चार बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान जीतेन्द्र उर्फ राजू (उम्र लगभग 45 वर्ष) निवासी वजदहा, थाना अहिरौली के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते जीतेन्द्र की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं और लोग पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।