प्रियंका वर्मा
सोहावल ,अयोध्या (अवधी खबर)।
रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तीचौरा पुलिस चौकी इलाके में बीते एक सप्ताह से चोरों और पुलिस के बीच आंख-मिचौली का खेल जारी है। चोरों ने लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता को खुली चुनौती दे दी है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात चोरों ने बसहा चौराहा स्थित हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के मुन्ना का पुरवा गांव निवासी समाजसेवी राजेश सिंह के मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया।
चोरों ने मेडिकल स्टोर के पीछे सेंध लगाकर दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह जब संचालक राजेश सिंह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और पीछे की दीवार में सेंध लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल सत्तीचौरा पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर सत्तीचौरा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मियों की टीम सफेद रंग की टाटा सूमो से मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी से बसहा चौराहा की दूरी महज दस मिनट की है, लेकिन चोरी की सूचना पर पुलिस लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। वहीं, अन्य मामलों जैसे अवैध खनन या पेड़ कटान की सूचना पर पुलिस की तत्परता कहीं अधिक तेज देखी जाती है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह में सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र में करीब एक दर्जन चोरी और चोरी के प्रयास की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की सक्रियता का उन पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है और हर कोई आशंकित है कि अगला निशाना कौन होगा।

पीड़ितों का यह भी कहना है कि पुलिस हर सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करती है, लेकिन अभी तक किसी भी बड़ी सफलता के अभाव में चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त और पुलिस पिकेट बढ़ाने की मांग की है, ताकि सिलसिलेवार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।