मकर संक्रांति पर साई वाटिका में खिचड़ी भोज, सपा नेताओं ने साधा सरकार पर निशाना

Spread the love

गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक पूरे प्रदेश में हालात बदतर

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर के साई वाटिका (निबियहवा) में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विधान चन्द चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व सांसद एवं आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में विधायक त्रिभुवन दत्त ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक पूरे प्रदेश में हालात बदतर हैं। चोरी, डकैती, लूट, हत्या, छिनैती और बलात्कार की घटनाएं चरम पर हैं, जिससे आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।उन्होंने आगे कहा कि छात्र, किसान, नौजवान और व्यापारी समेत हर वर्ग मौजूदा सरकार से त्रस्त है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, आरक्षण पर हमला हो रहा है और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें सरेआम पीटा जाता है।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों का इलाज नहीं हो पा रहा है और स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जिसका उदाहरण हाल की मेरठ की घटना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में हैं, इसलिए प्रदेश और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सरकार बदलना जरूरी है।विधायक त्रिभुवन दत्त ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि आगामी समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें, ताकि सभी वर्गों का समुचित विकास हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदस्य विधान परिषद माननीय हीरालाल यादव ने की। इस अवसर पर अम्बेडकरनगर के सांसद एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा, राष्ट्रीय सचिव एवं टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व सदस्य विधान परिषद विशाल वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।इसके अलावा नवीन वर्मा, उत्तम चौधरी, राजेंद्र वर्मा, रघुनाथ यादव, हरीराम मौर्य, अजय गौतम एडवोकेट, प्रत्यूष चौधरी, रविंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद यादव, संजय वर्मा, रामस्वरूप फैजाबादी, संदीप वर्मा, बलराम पाल, सलमान, अन्नू कनौजिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Spread the love

Related Posts

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का चुनावी शंखनाद, रौनाही टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत

Spread the love

Spread the loveप्रियंका वर्मा अयोध्या(अवधी खबर)।भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रामनगरी अयोध्या की पावन धरती से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *