
अम्बेडकरनगर। जनपद की अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत घटकना सोनगांव के कल्पनाथ यादव पुत्र रामदीन का आरोप है कि उनके पड़ोस के रहने वाले सहदेव शर्मा, अंकित शर्मा बबलू ,डब्लू, अर्जुन शर्मा भूपेंद्र शर्मा आदि लोग मिलकर मेरे घर के सामने की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि पुलिस की मिली भगत से जमीन पर जबरन कब्जा कराया जा रहा है।
पीड़ित का कहना है कि सड़क के उस पार उनका घर है और सड़क के इस पार हमारा घर है इसके बावजूद यह लोग सड़क पार करके हमारी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। मामले में पीड़ित ने बताया कि एसडीएम पुलिस अधीक्षक एवं अकबरपुर कोतवाल को भी तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसके बावजूद विपक्षीगढ़ जबरन कब्जा कर रहे हैं।
*बयान देते समय पीड़ित के आंखों से छलका दर्द*
मीडिया को बयान देते समय पीड़ित कल्पनात अचानक रोने लग गया उसका कहना है कि मैं जनपद के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के चक्कर काट रहा हूं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पीडित ने बताया कि 22 तारीख को थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने लगभग 3:36 बजे ईंट भी गिरवाया जिसका रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरे में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की सरकार में भी पीड़ित को न्याय के लिए भटकना पड़ता है। अनहोनी घटना होने पर पुलिस प्रशासन की आंखें खुलती है। फिलहाल मामले में क्षेत्राधिकार अकबरपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि कार्य को रुकवा दिया जा रहा है। लेखपाल द्वारा पैमाइश करने के उपरांत ही कोई कार्य किया जाएगा।





