अंबेडकरनगर। अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान पार कर दिया है। संबंधित मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरामदपुर जरियारी गांव का है गांव निवासी जुबेर अहमद अपनी जीविका चलाने के लिए गांव में किराने की दुकान खोल रखी थी।
बीती रात अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए मस्जिद से मिलने वाले 12 हजार रुपये चंदा, उसकी पत्नी का चांदी का पायल, पांच पैकेट बिस्किट, पेट्रोल को पार कर दिया है।भुक्तभोगी ने महरुआ थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।




