
अहिरौली थानाध्यक्ष ने तत्काल नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किय मुकदमा
कटेहरी अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 फरवरी को हुई एक विवाद में आरोपियों द्वारा पत्रकार को मारने पीटने की दी धमकी आहत पत्रकार अहिरौली पुलिस को शिकायत की जिसको अहिरौली थानाध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेकर नामजद्द आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला क्षेत्र के खेंवार धर्मपुर का है जिसमें पत्रकार महेंद्र मिश्र 25 फरवरी को अपने घर के बगल बांस, (कोठ) लगा हुआ था जिसकी टहनी पत्रकार के जमीन के तरफ लटका हुआ था उसको काटने के लिए कई बार बिपक्षियो को बताया भी गया लेकिन बिपक्षियो द्वारा नही काटा गया उसी टहनी को हंसिया से पत्रकार द्वारा काट दिया गया तभी वहाँ मनबढ वा दबंग प्रबृत्त के अवधेश सिंह(पुतुन्नी)बृजेश सिंह पुत्र रामबहाल सिंह ने पहले पत्रकार को अभद्रता के साथ गालीगलौज की जब मना किया गाली मत दो तो दो लोगो ने मारने के लिए दौडा लिया तथा पत्रकारिता की गाली देते हुए कहां की जिसको बुलाना हो बुला लो देखते हैं तुम्हारी पत्रकारिता में कितना दम है।
आए दिन पीडित पत्रकार को इनके परिवार द्वारा मारने पीटने की धमकी दी जाती रही है. वही इस मामले की शिकायत जैसे ही थानाध्यक्ष अहिरौली को दी गई तत्काल ही पुलिस भेजकर जाँच कराया और जाँच के आधार पर ही नामजद्द मुकदमा आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया।





