भूमाफिया विनय पाल गुन्डों को बुलाया और जबरन करना शुरू कर दिया कब्जा

Spread the love

बैनामा में भी झोल झाल,अवैध रूप से किया जा रहा कब्जा

अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसखारी अकबरपुर रोड पर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के ठीक सामने गाटा संख्या 1108 रोड से सटा जमीन को विनय पाल पुत्र राम बच्चन के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा। यह भूमि मौजा हरैया बसखारी अकबरपुर रोड अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने है। विपक्षी विनय पाल पुत्र राम वचन पाल , विकास पुत्र राम वचन लोकोपाल , राम अरज पुत्र राम बली , मुकुट पुत्र राम वचन पाल का गाटा संख्या 1113 है यह 1108 के पीछे है यानी दक्षिण तरफ है।
गौरतलब है कि विनय पाल पुत्र राम वचन पाल ने बैनामा कराते समय चौहद्दी में गाटा संख्या 1108 न दर्शाकर रोड दिखाया है, यानी की बैनामा में भी झोल झाल किया। विनय पाल सड़क किनारे स्थित गाटा संख्या 1108 बेशकीमती जमीन को हथियाने की नियत पहले से ही बनाया था।

कुछ दिन पहले विनय पाल पुत्र राम वचन पाल ने बसखारी थाने में तहरीर दिया की विपक्षी के द्वारा मेरी खतौनी जोत लिया

थाना बसखारी के पुलिस प्रशासन द्वारा विपक्षीयों को थाना में पकड़ कर बैठा दिया गया और एक पक्षीय कार्रवाई करते पीड़ित को ही 151 में चालान कर दिया गया था

मीडिया द्वारा मामले की जानकारी लेने के लिए लेखपाल परविंदर पटेल से फोन पर किया गया वार्ता

लेखपाल परविंदर पटेल से मीडिया कर्मी ने पूछा गाटा संख्या 1108 रोड के किनारे है या नहीं लेखपाल ने बताया रोड के किनारे है पर गाटा संख्या 1108 रोड में चला गया है। मीडिया कर्मी ने कहा क्या सरहद से पैमाइश किए हो तो लेखपाल ने कहा सड़क के बीच गोले से नापा गया है। अब सवाल तो बनता है आखिर लेखपाल शरहद क्यों नहीं नाप रहा है। जब पीड़ित द्वारा बताया गया कि अगर सरहद से नापा जाएगा तो वहां जमीन फालतू है सड़क में किसी का नंबर नहीं जाएगा। लेकिन लेखपाल साहब बस एक ही रट लगाए हुए हैं गाटा संख्या 1108 रोड में चला गया कहीं ऐसा तो नहीं विनय पाल पुत्र राम वचन द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारी व लेखपाल को कोई प्रलोभन तो नहीं दिया गया

पीड़ित के द्वारा बताया गया की विनय पाल पुत्र राम वचन पाल के द्वारा तहसील टांडा में किया गया है हदबरारी का मुकदमा

मजेदार बात यह है कि हदबरारी का मुकदमा चल रहा है अभी उस मुकदमा में कोई आदेश जारी नहीं हुआ। भूमाफिया विनय पाल पुत्र राम वचन ने थाना दिवस पर एक तहरीर दिया और लेखपाल परविंदर पटेल ने पीड़ित इंद्रसेन वर्मा निवासी हरैया को फोन करके कहा कि कानूनगो नायब तहसीलदार साहब जमीन को देखना चाहते हैं। हदबरारी का मुकदमा चल रहा है वहीं लेखपाल इतना बेताब है पैमाइश करने के लिए। लेखपाल की बेताबी बता रही है कि विपक्षी से कुछ निजी लाभ लिए है।

बीते 25 मार्च को भूमाफिया गुन्डों को बुलाया और जबरन करना शुरू कर दिया कब्जा

जब पीड़ितों ने देखा कि विपक्षी विनय पाल पुत्र राम वचन पाल , विकास पुत्र राम वचन पाल , राम अरज पुत्र राम बली , मुकुट पुत्र राम वचन पाल गुन्डों को बुलवा कर कब्जा कर रहे हैं तो पीड़ितों
ने रोकने का प्रयास किया तो मानने को तैयार नहीं थे। विपक्षी मार पीट करने को आमादा था । पीड़ितों ने 112 पर फोन कर पुलिस प्रशासन की सहायता मांगी और 112 आई और भूमाफिया विनय पाल पुत्र राम वचन पाल से ही मिलकर चली गई फिर दोबारा फोन करके बुलाया गया कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब जाकर पीड़ितो ने थाना बसखारी में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाना चाहा लेकिन थाना बसखारी की पुलिस प्रशासन शिकायत नहीं लिया ऐसा आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया‌‌।

खबर प्रकाशित होने के बाद तिलमिलाया भूमाफिया ने मीडिया के ऊपर जड़ा आरोप…..

विनय पाल पुत्र राम वचन पाल ने वीडियो बनाकर सोशल पर वायरल कर दिया बताया जा रहा की मैं यूपी एस सी तैयारी कर रहा हूं जब कि कई बार परीक्षा में हुआ फेल विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवादित जमीन खरीदने और बेचने का करोबार करता है कहीं ऐसा तो नही यूपीएससी की तैयारी बता कर अधिकारी को गुमराह तो नहीं कर रहा है।
मीडिया भूमाफिया विनय पाल के त्रिया – चरित्र के खेल का करेगा पर्दाफाश साक्ष्यो के साथ बहुत जल्द कैसे ग्राम सभा में राजस्व विभाग के जमीन पट्टा करवा कर बेचने का करता हैं काम पीड़ित ने आरोप लगाया है । पुत्र और पिता ने मिलकर ग्राम सभा में राजस्व की जमीन को पट्टा करा कर बेचने का कार्य करते हैं।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *