अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा कर तोड़फोड़ की गई और हमला किया गया। वहीं सपा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को हमले की जानकारी होने पर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला कहां किया अत्यंत दुखद एवं निंदनीय घटना है, सरकार ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजे वहीं जनपद के बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जिला अध्यक्ष अम्बेडकरनगर रामफूल गौतम ने कहा कि यह घटना करणी सेना द्वारा साजिशन के तहत किया गया हैं, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं यह हमला लोकतंत्र की हत्या हैं। प्रदेश की योगी सरकार गुंडे माफियाओं को संरक्षण दे रही हैं, देश में दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के सांसदों, विधायकों के घर पर हमला किया जा रहा हैं।
लोकतंत्र में जब नेता नहीं सुरक्षित हैं, तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेंगी। जनता भी सोचती हैं, की हम अपना सांसद विधायक चुनते हैं, और हमारे नेता के ऊपर हमला हो रहा है, और मारे पीटे जा रहें हैं। तो हम लोगों की कैसे सुरक्षा कर पाएंगे वहीं अपने आप में भी जनता भयभीत हैं। वहीं सपा राजनेताओं सहित अन्य सामाजिक लोगों ने इस घटना की निंदा की और सांसद को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं एवं दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की।





