बस्ती। जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित थाल्हापार गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई मृतक की पहचान 26 वर्षीय राकेश यादव के रूप में हुई है। आपको बता दें कि घटना गुरुवार देर रात की है दो पक्षों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे इस दौरान एक पक्ष ने राकेश यादव पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राकेश को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कि कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने सक्रियता का परिचय देते हुए मुख्य आरोपी रामजस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी रामजस मृतक का चाचा बताया जा रहा है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है उक्त मामले को लेकर जब सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है जिसको लेकर पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है पीड़ित पक्ष की शिकायत पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है जबकि घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।





