गोण्डा। जिले के थाना खरगूपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने शिवा शुक्ला निवासी ग्राम बेदुली थाना इटियाथोक के विरुद्ध बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर मे कहा गया है की बीते 27 मार्च की रात्रि उसकी 20 वर्षीय पुत्री बिना बताए कहीं चली गयी। उसने थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई। बाद में पता चला की उसकी पुत्री क़ो शिवा शुक्ला अपने प्रभाव में लेकर कहीं चला गया है। उसने अपनी पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है। पीड़ित ने पुत्री क़ो बरामद कर आरोपी शिवा शुक्ला के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।





