अंबेडकरनगर। पंचायत भवन मैं वितरण के लिए रखा गेहूं को अज्ञात चोरों ने पर कर दिया है मामला बसखारी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव का है। उचित दर विक्रेता लखेंद्र कुमार स्वर्गीय कुंजा राजभर का आरोप है कि उनके पास सरकारी गोदाम न होने के कारण पंचायत भवन से वितरण प्रणाली का कार्य चल रहा था। बीते 9 जनवरी को गोदाम में 78 बोरी गेहूं तथा 88 बोरा चावल आया था। जिसे 2 फरवरी की रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर जिसमें से 26 बोरी गेहूं उठा ले गए वहीं कोटेदार की तहरीर पर बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन
Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…





