अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर । बहू की साजिश से गांव के एक युवक पर पिता ने बेटे की हत्या करने का संदेह जाहिर किया है। पूर्व में भी बहु द्वारा जहर देकर बेटे की हत्या करने का प्रयास किया गया था इलाज से उसके बेटे की जान बची थी। पीड़ित जवाहर लाल वर्मा पुत्र रामअरज वर्मा ग्राम पिलखावाँ अपने पूरे परिवार के साथ अहमदाबाद गुजरात प्रान्त में रहता है। बीते 10 अप्रैल को समय लगभग 5 बजे शाम को उसका पुत्र रामभवन घर पर अपने परिवार के साथ रहता है। घर से जरूरी सामान लेने के लिए बरवा बाजार गया था साथ में अपने रिसोदार रामसुरेश वर्मा उनके साथ गये थे वापस रात्रि लगभग 8 बजे गाँव के निकट नहर की पुलिया के पास पहुंचे थे।
तभी मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात लोग सामने से रामभवन व राम सुरेश को रोक लिए और राम भवन से बातचीत करने लगे रामभवन ने रामसुरेश को यह कहकर घर भेज दिया कि तुम घर चलो हम अभी बात करके आते हैं सुबह तब पीड़ित का लड़का घर नहीं लौटा सुबह करीब 7 बजे गाँव के लोगो द्वारा देखा गया कि उसके लड़के का शव नहर के करीब झाड़ी मे पड़ी मिली। पीड़ित को पूर्ण विश्वास है कि पीड़ित के लड़के की हत्या पीड़ित की ही बहू की साजिश एवं मिली भगत से उसके लड़के की हत्या की गई क्योंकि पूर्व में भी बहू जहर देकर पीड़ित के बेटे की हत्या करने का प्रयास किया गया था। गाँवों के सहयोग एवं इलाज से उसकी जान बची थी। गाँव निवासी सन्तोष वर्मा पुत्र राज किशोर वर्मा पर भी हत्या का सन्देह जाहिर की है।





