अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। पांच दशक पुराने जंगल झाड़ियों में तब्दील मंदिर के जीर्णोधार के लिए एसडीएम को जानकारी मिलने पर अपना कदम आगे बढ़ाया है। करीब 2 घंटे जेसीबी मशीन से मंदिर के आसपास जंगल झाड़ियां की साफ सफाई बैठकर कराई गई।
इतना ही नहीं मंदिर के जीर्णोधार के लिए सहयोग राशि भी दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील भीटी के महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर हीडी राजस्व गांव घनेपुर मे लगभग 50 वर्ष पुराना राम जानकी और शंकर भगवान का मंदिर लालता प्रसाद सिंह की जमीन में बना हुआ था। जिसके सर्वो मालिक लालता प्रसाद सिंह है। मंदिर का देखरेख न होने पर धीरे-धीरे चारों तरफ से जंगल और झाड़ियां से घिरता गया और जंगलों में तब्दील हो गया।
लालता प्रसाद सिंह द्वारा प्रधान प्रतिनिधि इंद्रप्रकाश शुक्ला से मंदिर का नया रूप देने के लिए अवगत कराया जिस पर प्रधान प्रतिनिधि इंद्र प्रकाश शुक्ला द्वारा उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज भीटी से मंदिर के जीर्णोधार के लिए सहयोग की अपील की गई। जिस पर उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज तथा क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्तियों तथा ग्रामीणों ने पहुंचकर बुधवार को उप जिलाधिकारी प्रधान प्रतिनिधि तथा आए हुए सभी समस्त प्रतिनिधियों द्वारा साफ सफाई के साथ चंदा के रूप में कुछ धनराशि भी इकट्ठा की गई।
जिसमें सबसे पहले सहयोग उप जिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज द्वारा राम जानकी मंदिर की कायाकल्प के लिए तीन हजार रुपए नगद दिया गया तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रप्रकाश शुक्ल द्वारा एक हजार रूपए धीरेंद्र प्रताप शुक्ला पांच सौ रुपए विनय कुमार शुक्ला पांच हजार रूपए सुभाष सिंह एक हजार रूपए संतोष सिंह पांच सौ रुपए ध्रुव सिंह फौजी दो हजार रूपए के रूप में सहयोग किया गया एडीयो पंचायत कटेहरी सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी आदि दर्जनों सहयोगी गण साफ सफाई के लिए मौके पर मौजूद रहे धर्मेंद्र प्रताप राजेंद्र तिवारी उर्फ़ लंगड़ तिवारी शिवा सिंह आशीष सिंह राम सकल बंसराज रमाशंकर पूर्व प्रधान रानेश पांडे खजुरी मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर पाल श्रवण क्षेत्र मंडल अध्यक्ष मंजू मणि मिश्रा सुधांशु तिवारी आदि दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे उप जिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज द्वारा लोगों से अपील की गई कि ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।





