
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। रक्तदान महादान के मूलमंत्र को साकार करते हुए श्रवणधाम के ग्राम सचिव अनिल कुमार सिंह द्वारा यह विचार व्यक्त किया गया की जीवन के अस्तित्व को आपातकाल में रक्तदान के माध्यम से बचाया जा सकता है। श्रवण धाम के श्रीराम पार्क में साफ-सफाई एवं चौकीदारी के कार्य में लगे लाल जी गोस्वामी की पुत्री को खून की कमी हो जाने के कारण जान का खतरा पैदा हो गया था।
अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि रक्तदान का पूर्व अनुभव न होने से मन में डर का भाव था,लेकिन समय की जरूरत के अनुसार मन से तैयार होकर पहले रक्तदान किया।मौके पर सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर मनोज गुप्ता, अजय सिंह, राजकुमार(लैब टेक्नीशियन), दीपक नाग(काउंसलर), अनुपम (ट्रेनर लैब टैक्नीशियन),कमलेश,आदि उपस्थित रहे।





