आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का करेंगे उद्घाटन…
कॉलेज का साफ सफाई चाक चौबंद…
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आगमन को लेकर साफ सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं में चाक चौबंद है। कॉलेज परिवार के जिम्मेदार प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास कुमार सिंह ने स्वयं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आज पहुंचकर साफ सफाई को लेकर अन्य सुविधाओं की गहन समीक्षा किया एवं असुविधा देख विभाग के इमरजेंसी वार्ड में स्क्रीन पर पेंट करते प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास कुमार सिंह की तसवीर सामने आई।

यह तस्वीर सामने आते ही उनके कार्यों को लेकर चर्चा का विषय बन गया है, जब कॉलेज के प्रधानाचार्य ने स्वयं ऐसे कार्यों को करने के लिए आतुर है, तो कॉलेज की दिशा एवं दशा बदलने में समय नहीं लगेंगी। आपको बताते चलते हैं कि कल 21 अप्रैल को प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह दोपहर लगभग 1:00 बजे महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पहुंचकर कई आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और अन्य उपकरणों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह के साथ कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित पटेल एवं उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ, सहित अन्य डॉक्टर्स एवं स्टॉप नर्स एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम की जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव ने दिया।





