अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजी वेनरोलॉजी एडं लेप्रोसी के द्वारा 13 जुलाई यानी कल रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जो कि प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक ओपीडी के पर्चो के काउंटर के सामने हाल में होगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कैम्प में मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ – साथ कुछ दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की जायेगी। कैम्प के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 मुकेश यादव होंगे और चिकित्सक के तौर पर डॉ0 पंकज कुमार विभागाध्यक्ष चर्म रोग विभाग एवं शहर के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ0 ज्ञानदीप वर्मा मरीजों को अपनी सेवाए देंगे। यह उन मरीजों के लिए एक सुनेहरा अवसर हैं, जो चर्म रोग से ग्रसित हैं। उक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ0 विवेक श्रीवास्तव ने दिया।





