नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में निकली भव्य बाइक रैली ने गलियों और चौराहों को तिरंगे के रंग में रंगा

Spread the love

हर घर तिरंगा अभियान की गूंज, बाइक रैली ने जगाया देशभक्ति का जज्बा

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर (प्रमोद वर्मा)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान ने मंगलवार को अकबरपुर में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में निकली भव्य बाइक रैली ने गलियों और चौराहों को तिरंगे के रंग में रंग दिया।
सुबह फव्वारा तिराहा शहजादपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुई रैली चौक लोहिया मूर्ति, डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज, नई सड़क गांधी चौक, पुराना तहसील तिराहा होते हुए पटेल नगर की पटेल प्रतिमा पर संपन्न हुई।

पूरे मार्ग में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंजता रहा, वहीं घरों की छतों और दुकानों से नागरिक तिरंगे लहराकर उत्साह बढ़ाते दिखे। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने सभी नगरवासियों से अपील की कि वे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर जाकर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें, सर्टिफिकेट डाउनलोड करें और वालंटियर बनकर इस ऐतिहासिक अभियान में शामिल हों।

रैली में अवर अभियंता जलकल शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक अनूप सोनकर, लेखाकार ओंकार नाथ तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदयानंद यादव, अर्बन विशेषज्ञ रवि उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जसवंत सिंह यादव, स्वच्छता प्रभारी इसराइल, ओमप्रकाश सुमन सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, सभी वार्डों के सफाई नायक और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
अकबरपुर में मंगलवार को तिरंगा सिर्फ लहराया नही बल्कि हर दिल में उमंग, हर आंख में गर्व और हर कदम में आजादी का जोश भर गया।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *