अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर। जनपद के कटेहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अन्नावा बाजार में आवारा मवेशियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अन्नावा बाजार के अकबरपुर फैजाबाद मार्ग पर झुंड के झुंड घूमते ये मवेशी राहगीरों और वाहनों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार होने से बाल-बाल बच रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी कटेहरी हौसला प्रसाद यादव का दावा है कि आवारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जा चुका है। लेकिन अन्नावा बाजार की तस्वीरें और सड़क पर घूमते आवारा मवेशी उनके दावों की पोल खोल रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इन मवेशियों पर रोकथाम न होने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार सड़कों पर बने रहने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई कर इन आवारा मवेशियों को गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि हादसों पर रोक लग सके।





