अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल छिनैती के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए रुपये बरामद किए हैं। घटना के अनुसार, एक युवती लाइब्रेरी से पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी।
रास्ते में तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और उसमें रखे पाँच-पाँच सौ के दो नोट छीन लिए थे।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और बुधवार तड़के लगभग 01:40 बजे मसौढ़ा गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ध्रुव यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र नरसिंह यादव निवासी अजमलपुर थाना कटका तथा आकाश यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी दुबौली अजमलपुर थाना कटका के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से छिनैती में लूटे गए नोट बरामद किए गए। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।





